शिवराज को चिट्टी लिख ,कमलनाथ ने की मांग

 




भोपाल।  कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को राज्य सरकार से मांग की है कि कोरोना से हुई मौत को आपदा से हुई मौत माना जाए और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में यह मांग की है।






इस पत्र में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या छह लाख से अधिक हो चुकी है और अनेक प्रदेशवासी असमय काल कवलित हो चुके हैं। कमलनाथ ने कहा कि परिजन की असमय मृत्यु होने के कारण अनेक परिवार आज असहाय हो गए हैं। परिवार के मुखिया और आय उपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु से परिवारों की आय समाप्त हो गई है और उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। आज ऐसे परिवारों को राहत की अत्यंत आवश्यकता है।



उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से जनहानि होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इस परिपत्र का मुख्य उद्देश्य आपदाग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं राहत दिया जाना है। वर्तमान परिस्थितियों में इस परिपत्र में संशोधन कर, कोरोना से मृत्यु को आपदा मानकर राहत दिया जाना उचित प्रतीत होता है।



कमलनाथ ने आगे लिखा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक संशोधन करने का कष्ट करें, ताकि कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में आपदाग्रस्त परिवारों को राहत एवं संबल प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.