इटखोरी -शीतल नाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के द्वारा इस कोरोना काल मे कई सेवा के कार्य हो रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत कमेटी ने 70 वर्षीय मयूरहंड प्रखण्ड के खैरा गांव निवासी आदित्य सिंह की जान बचाई।
70 वर्षीय आदित्य सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई तथा ऑक्सीजन लेबल काफी घट गया उनके परिजन ऑक्सीजन का काफी प्रयास किए लेकिन ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध हो पाया। अंत में शीतलनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील जैन ने तत्काल उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया उनके इस प्रयास से आदित्य सिंह की जान बच गई। प्रमुख विक्रम सिंह ने कहा की इस कोविड-19 के समय शीतलनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेंटी द्वारा ऑक्सीजन मुफ्त में उपलब्ध करा कर बहुत बड़ा परोपकार एवं मानवता का काम कर रही है। कमेंटी के प्रयास से अभी तक दर्जनों लोगों की जान बचाई गई है।
इसके लिए उन्होंने कमेंटी के तमाम सदस्य तथा महामंत्री श्री सुरेश झाझरी को विशेष रुप से बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और मानव सेवा के लिए जैन समाज की सदा अग्रणी भूमिका रही है।
कमेटी के महामंत्री सुरेश झांझरी ने कहा कि कमेटी द्वारा श्री 1008 शशीतलनाथ भगवान के जन्म कल्याणक स्थली पर भदलपुर में समय समय पर मानव सेवा का कार्य हो रहा है। आप सभी भी इस क्षेत्र के विकास में तन मन धन से सहयोग करे।
मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा जैन, नवीन जैन से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी