पत्ते वाले परिवार ने की पिताजी के आदर्शो और सिद्धांतो पर चलते हुए की 51 लाख रूपए की दान की घोषणा




शिवपुरी। सेठ बच्चन लाल जी जैन पत्ते बालों के निधन के उपरांत ही शीघ्र उनके पुत्र पूर्व विधायक कोलारस देवेंद्र जैन जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व शिवपुरी जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ,समाज सेवी वा लायन धर्मेंद्र जैन संजू , समाजसेवी सचिन जैन और उनके पूरे परिवार ने पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए पहले चरण में शहर के विकास एवम विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं को 5100000 इक्यावन लाख रुपए का आवश्यकता अनुसार सहयोग करने का निर्णय लिया है। 


इसी क्रम मैं नव निर्मित सैसई सड़क के पास अपना घर आश्रम (जिसमे असहाय दीन हीन विछिप्त मन बुद्धि) ऐसे लोग जो अपने परिवार से या तो बिछड़ गए  या उनका संसार में कोई नहीं है ऐसे लोगों को आश्रम मैं प्रभुजी कहकर संबोधन किया जाता है अर्थात भगवान मानकर सेवा की जाती है ऐसे आश्रम के लिए 900000 नौ लाख रुपए की धनराशि की घोषणा की गई है।

और आगे भी आवयक्तानुसार यह क्रम जारी रहेगा। पत्ते वाले परिवार की इस पहल की आस पास के ग्रामीण अंचल और शहर के भिन्न भिन्न सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक संगठन के लोगों ने प्रशंसा  की है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.