शिवपुरी। नगर के हाजी सन्नू मार्केट के मालिक रमजान खान साहब का कल शनिवार शाम 6 बजे इंतकाल हो गया। बाद नमाज इंशा उन्हे कब्रिस्तान ले जाया गया। अल्लाह उन्हे जन्नत में फनाह दे, आमीन। बता दें कि आप नगर के रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान, लेखक जाहिद खान, जावेद खान के पिता थे जबकि आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर निसार अहमद के बड़े भाई थे।
स्व.रमजान खान के शहर के जाने-पहचाने व्यक्ति थे जिन्होंने सदैव दूसरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व के आसामयिक निधन पर पूरा खान परिवार शोक की लहर में है और इस शोक संतृप्त परिवार को अंचल के समस्त शिक्षण संस्थान व पत्रकार साथियों ने ईश्वर से दुत्नख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है साथ ही अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।