शिवपुरी- कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के सभी वार्ड में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर नगर पालिका मैट एवं सफाई दरोगा के साथ साथ स्वच्छता साथी को लेकर शहर के सभी 6 जनों में इस स्वच्छता अभियान के साथ-साथ सैनिटाइजर के छिड़काव का अभियान भी शुरू कर दिया गया है जिससे इस महामारी के संक्रमण को रोकने में हम सफल हो सके जिसकी सतत मॉनिटरिंग श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा की जा रही है साथी वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिन वार्डों में अभी भी कोविड-19 का रेड जोन बने हुए हैं|
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन मैं सीएमओ द्वारा इस अभियान के लिए शहर के सभी वार्डों में अलग-अलग टीमों के माध्यम से घर घर पहुंच कर प्रत्येक घर को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह एक अभिनव पहल है जिससे नागरिक कोविड-19 जैसी महामारी से बच सकेंगे इस अभियान में नगरपालिका के स्वच्छता साथियों की सभी टीमों को आज से उतार दिया गया है सभी बड़ों के साथ साथ शासकीय दफ्तरों एवं शहर की मुख्य गली चौराहे के साथ-साथ बालों के गली मोहल्लों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव के साथ साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है|