भोपाल। सतना जिले में बुधवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घटना में 4 जबकि दूसरी में 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, 3 लोग घायल हो गए। पहली घटना बदेरा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा पुरानी बस्ती और दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव में हुई।
बदेरा थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि बुधवार दोपहर को ककरा गांव निवासी 7 लोग बाण सागर डैम में मछली पकड़ने गए थे। वह सतना, कटनी और शहडोल जिले की सीमा से लगे धर्मपुरा पुरानी बस्ती के पास नदी में मछली पकड़ रहे थे।
इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे आंधी-तूफान और बारिश आई। बचने के लिए सभी लोग हनुमान मंदिर के पीछे छिप गए। यहां बिजली गिर गई। सभी लोग झुलस गए। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के मुताबिक अविनाश, जितेंद्र कॉल, सुरेन्द्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भरत कॉल ने इलाज शुरू करने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, राजू कॉल, सिपाही कॉल और संपत कॉल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
