मांगकर ले गया था बाईक, अस्पताल से हो गई चोरी

 


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले अस्पताल गेट के बाहर से एक युवक की अज्ञात चोर बाइक चुराकर ले गए। बताया गया है कि युवक अपने दोस्त से अस्पताल में अपने परिजन को देखने के लिए बाईक लेकर गया था लेकिन जब लौटा तो देखा कि बाईक गायब थी काफी खोजबीन के बाद भी जब बाईक नहीं मिली तब पुलिस में बाईक चोरी की शिकायत की। 
जानकारी के अनुसार बाइक मालिक अजय जैन पुत्र धनीराम निवासी वार्ड नंण् 20 राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी ने बताया कि बीते रोज दोपहर के समय उसका दोस्त निखिल पाण्डेय उसके पास आया और अस्पताल तक जाने के लिए बाइक मांगकर ले गए। उसने बाइक को अस्पताल के गेट के बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं थी। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद निखिल ने अजय को बाइक चोरी होने की सूचना दी। निखिल तुरंत थाने गए और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.