ग्वालियर। ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जेएएच और शहर के प्रमुख निजी आंखों के अस्पताल में सोमवार को 7 ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से जेएएच में 4 और निजी आंख के अस्पताल में 3 नए मरीज भर्ती हुए हैं। निजी आंख के अस्पताल में मुरैना से जिस मरीज को बीते रोज भर्ती कराया गया था, उसके अटेंडेंट मरीज को दिल्ली इलाज के लिए रैफर करा ले गए।
सोमवार को भर्ती हुए 7 मरीजों को मिलाकर जेएएच में 7 तथा तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में 19 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं। इस तरह जेएएच और निजी अस्पतालों को मिलाकर शहर में 26 ब्लैक फंगस के लक्षण वाले मरीज भर्ती हैं। तीन प्राइवेट और जेएएच को मिलाकर अबतक 29 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि ब्लैक फंगस के लक्षण वाली रमा शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
इसी तरह कंपू थाने के दीवान रामकुमार शुक्ला में भी ब्लैक फंगस होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन उनकी जांच होने से पहली मौत हो गई। इसलिए डॉक्टर यह कह रहे हैं कि रामकुमार शुक्ला की मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है या नहीं यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
