SHIVPURI शहर में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक़, हुई मौत








शिवपुरी। कोरोना महामारी का कहर अभी खत्म  ही नही हुआ कि शहर में ब्लैक फंगस नामक वायरस ने दस्तक दे दी है यह जिले में पहला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नवजीवन अस्पताल में कोरोना संक्रमित शिवपुरी शहर की निवासी कृष्णा अग्रवाल के ब्रेन में ब्लैक फंगस की शिकायत थी। जिसके चलते उनकी रविवार को मौत हो गई। उनका पिछले छह दिन से इलाज चल रहा था पर ब्रेन का आपरेशन कर ब्लैक फंगस निकालना संभव नहीं था। इससे पहले कृष्णा के पति की कोरोना से 26 अप्रैल को मौत हो चुकी है। ईएनटी के डा.रविन्द्र बंसल का कहना है कि कृष्णा के ब्रेन में ब्लैक फंगस पहुंच चुका था, इसलिए उसका आपरेशन संभव नहीं था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.