कोविड वार्ड में आने पर टोका तो मरीज के परिजन ने डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा






करैरा। सामुदायिक अस्पताल करैरा के कोविड वार्ड में बिना वजह बार-बार आ जा रहे परिजन को टोकना डॉक्टरों के लिए भारी पड़ गया। परिजनों ने तीन डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। समझाने पर परिजन हंगामा करने लगे तो पुलिस बुलवा ली। पुलिस के सामने ही डॉक्टरों की मारपीट कर दी। बीएमओ और तीनों डाॅक्टर पुलिस थाने पहुंचे और टीआई अमित भदौरिया को लिखित आवेदन दिया। पुलिस ने संबंधित परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक डॉक्टर देवेंद्र खरे, डॉक्टर अंकित बाजौरिया, डॉक्टर अखिलेश शर्मा, डॉक्टर बीके रावत ने पुलिस थाने जाकर टीआई को लिखित शिकायत की है कि सामुदायिक अस्पताल करैरा के कोविड वार्ड में मरीज बादामसिंह जाटव भर्ती थे। तीन दिन पहले भर्ती करते वक्त उनकी हालत गंभीर थी और ऑक्सीजन 60 प्रतिशत था। ऑक्सीजन देकर तुरंत इलाज दिया और आज उनकी स्थिति बहुत अच्छी थी। उनका ऑक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत था तभी उनके चार परिजन आए जिनमें सूरज, मनोज और दो महिलाएं थीं। डॉक्टरों का कहना है कि इन्हीं लोगों ने हमारे साथ मारपीट की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.