सूनी रही शिवपुरी की सड़कें, पसरा रहा सन्नाटा, सिर्फ गुंजी सायरन की आवाजें

 



शिवपुरी। जिला प्रशासन के लिए इन दिनों बढ़ रहा कोरोना संक्रमण काफी चुनौतियां लेकर आया है एक ओर जहां शासन स्तर पर हर संभव चिकित्सकीय उपकरण और ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर लगातार जिले में एक-एक दिन में 200  से 250 से अधिक पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे है हालांकि इसमें स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो रही है जिसमें एक-एक दिन में करीब 200 के लगभग मरीज स्वस्थ भी हो रहे है हालांकि मृत्यु शासन की रिपेार्ट में भले ही ना हो लेकिन धरातल पर आए दिन आधा दर्जन से अधिक मौतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। फिर भी जिला प्रशासन इस चुनौती का सामना कर शीघ्र कोरोना पर अपना नियंत्रण बनाएगा इसे लेकर लगातार सघन मॉनीटिरिंग भी जारी है और लेागों को जागरूक भी किया जा रहा है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से बाजार पूरी तरह सूना हो गया और लेागों ने अपने घरों में ही रहना शुरू कर दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.