आपातकालीन स्थिति में ही मिल सकेगा नगर में प्रवेश
पोहरी। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, वहीं लोगों की मौत भी हो रही है। बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए अब पोहरी में एसडीएम जेपी गुप्ता और एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने मोर्चा संभाल लिया है और कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए सख्ती का रुख अख्तियार कर लिया है। दोनों ही अधिकारियों ने नगर में प्रवेश के सभी प्रमुख रास्तों को प्रतिबंधित करा दिया गया है। अब लोगों को केवल आपातकालीन स्थिति में ही प्रवेश मिल सकेगा। एसडीएम श्री गुप्ता और एसडीओपी राजपूत द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया रहा है। इसके बाद भी लोगों द्वारा यदि सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अनावश्यक लोगों को घर से बाहर घूमने पर बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के अलावा टीआई छारी, युवा नेता जीतू राठखेड़ा सहित नगर परिषद का अमला सहित पुलिस बल एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।