ग्राम पंचायतों में लगातार की जा रही है संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग

 


शिवपुरी। संक्रमण की दर को कम करने एवं कोरोना संक्रमण की चेन को तो?ने के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है। ग्राम पंचायतों में लगातार संदिग्ध मरीजों की जिन्हें खांसीए जुकामए बुखार आदि किसी प्रकार के लक्षण हैं उनकी कोरोना की जांच की जा रही है। जिससे समय पर मरीजों का पता लगाया जा सके। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री और जिले की कोविड प्रभारी  मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी द्वारा भी लगातार जिले की समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी समस्त एसडीएम और बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सेंपलिंग को बढ़ाया जाए और इसी प्रकार ग्राम पंचायत चिन्हित कर सेंपलिंग करें, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के केस बढ़े हैं। कई ग्राम पंचायत रेड जोन में शामिल हुई हैं। इसलिए रेड जोन वाले एरिया पर विशेष निगरानी की जरूरत है। ज्यादा टेस्ट होने पर अधिकांश मरीज सामने आएंगे जिनका इलाज समय पर होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.