इस समय कोविड-19 से जिस तरह से हम सभी प्रभावित हुए हैं ऐसी स्थिति में जो बेहतर उपचार हमें जहां से मिले हमें करना है ।
यह एक ऐसी महामारी है जिसमें दहलीज से बाहर कदम रखने पर हम इससे प्रभावित होते हैं और यदि हम अपनी दहलीज में हैं अपने घर में हैं तो हमअपने परिवार के साथ स्वस्थ हैं सुखी हैं ।बाहर इलाज मिलता है लेकिन घर में रहकर भी हम इसका प्राथमिक उपचार कर सकते हैं ऐसी ही संभावना के साथ आज बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के माध्यम से सभी युवा टीम के सदस्यों द्वारा बैराड नगर में कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों से बनाया गया औषधिय पाउडर घरों में वितरित किया गया है इसका काढ़ा बनाकर हम कोविड-19 से प्राथमिक रूप में बेहतर उपचार बचाव हेतु कर सकते हैं ।
आप सभी से हमारा विशेष अनुग्रह है इस तरह के आयुर्वेदिक काढे का प्रयोग करें ।
'और अपने आप से यह उम्मीद भी रखें कि हम बहुत बेहतर हैं और बेहतरी के लिए भी हम काम करेंगे । जो हमारे लिए लक्ष्मण रेखा खींची गई है जो नियम हमारे हित के लिए बनाए गए हैं उनका हम पालन करेंगे तो निश्चित रूप से हम इस महामारी पर जीत हासिल करके एक बार फिर सुख मय जीवन की तरफ बढ़ रहे होंगे ।
