विकास की मसीहा साबित हुईं यशोधरा राजे



शिवपुरी: शिवपुरी शहर अपने कायाकल्प के लिए वर्षों से मोहताज था, शहर को इंतजार था ऐसे जनप्रतिनिधि का जो शहर का श्रृंगार कर सके और ये सब मुमकिन हो पाया है शिवपुरी विधायक और शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से । कोरोना काल मे शहर के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर दवाइयों और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता ने शहर की ही जनता को ही नहीं बल्कि जिले के हर आदमी को जीवनदायिनी साबित हुई है । श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी के प्रयासों से शिवपुरी की जनता के सूखे कंठों को सिंध पेयजल परियोजना से पानी मिल सका है , इतना ही नहीं वे इस महामारी के दौर में लगातार क्षेत्र की जनता के हाल चाल जान रहीं हैं और हर संभवतः मदद करने का प्रयास भी कर रहीं हैं  ।
सिंधिया रियासत के समय सिंधिया परिवार की ग्रीष्मकालीन राजधानी रही शिवपुरी की पहचान पर्यटन गाँव के रूप में हुई लेकिन शहर की सड़कों के गड्ढे पर्यटकों की कमर हिला कर रख देते थे, इतना ही नहीं सड़कों पर उड़ती धूल लोगों की नाक से होकर फेफड़ों में जम जाती थी लेकिन श्रीमंत सिंधिया के प्रयासों से चमचमाती सड़कों ने शहरवासियों को प्रदूषण से बचाया है तो वहीं शहर की थीम रोड़ ने पर्यटकों का मन मोह लिया है, इसके अलावा शिवपुरी रेलवे स्टेशन रात के समय बल्बों की रोशनी में अपनी अलग ही छटा बिखेरता है । कोरोना के चलते कई निर्माण कार्य अभी लंबित है लेकिन इतना तो है कि शिवपुरी के विकास की मसीहा साबित हुई हैं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, मिलनसार व्यक्तित्व और क्षेत्र की जनता से लगाव साबित करता है कि उन्हें सिंधिया परिवार की बेटी होने का  का गुमान नहीं है, तभी तो लोग कहते हैं कि श्रीमन्त बनना इतना आसान नहीं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.