शिवपुरी- शिवपुरी जिले में कोरोना कर्फ्यू को अब 30 मई तक बढ़ते हुए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियो को निर्देश देते हुए सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन हो।
इसी दौरन राशन की समस्या को ध्यान में।रखते हुए आज किराने व्यापारी की।लिस्ट जारी कर दी है जो घर घर जाकर राशन की होम डिलीवरी करके जो मोबाइल नम्बर लिस्ट में दिए गए है अब एक फ़ोन पर आपके घर राशन पुहंचेगा,
