भोपाल। देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर जारी है। दिनों दिन केस बढ़ते जा रहे हैं। इसी मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित मॉडर्न लेबोरेटरीज को ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी बनाने का लाइसेंस मिला है।
कंपनी के अध्यक्ष अनिल खारिया ने रविवार को कहा कि हमने कच्चे माल के ऑर्डर दे दिए हैं। हमारे पास प्रतिदिन 10,000 शीशियां बनाने की क्षमता है। माना जा रहा है कि इससे प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत दूर होगी।