मानवता हुई शर्मसार, रातभर हाईवे पर शव को रौदते रहे वाहन



ग्वालियर। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है जहां पूरी रात सड़क पर पड़े शव को वाहन रौदते रहे लेकिन किसने ने उठाने की कोशिश नही किया पूरा मामला देख मानवता शर्मसार हुई है

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक के शव को सड़क पर रात भर ट्रकों के पहिए रौंदते रहे। बार-बार भारी वाहन गुजरने से शव सुबह तक मांस के चीथड़ों में बदल गया था। हाईवे पर कहीं हाथ पड़ा तो एक किलोमीटर दूर अंगुलियां मिलीं।


हाईवे पर ट्रकों के पहियों के नीचे बार-बार मानवीयता कुचलती रही, लेकिन किसी ने वाहन रोककर देखा तक नहीं। घटना नेशनल हाईवे-44 पर टेकनपुर के पास हुई है। सोमवार सुबह जब लोगों ने हाईवे को खून से सना और मांस के टुकड़े बिखरे देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पॉलीथिन में सभी टुकड़े भर लिए हैं। मृतक कौन था और कैसे हादसे का शिकार हुआ यह पता नहीं चल सका है।

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर टेकनपुर गुरुद्वारा के पास से सोमवार सुबह जब लोग गुजरे तो सड़क पर मांस के लोथड़े पड़े देखकर सनसनी फैल गई। तत्काल मामले की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी गई। डबरा, टेकनपुर पुलिस वहां पहुंची। हाईवे पर दूर-दूर तक खून के निशान थे। जहां तक नजर जा रही थी वहां तक मास के टुकड़े पड़े दिख रहे थे पर शव कहीं नहीं था।

पुलिस अफसरों को समझते देर नहीं लगी कि रात को कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है और उसे कई वाहनों ने रौंदा है। इस कारण उसके शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को कॉल कर जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.