आज इन क्षेत्रों मे बन्द रहेंगी विधुत सप्लाई
0
Sunday, May 30, 2021
शिवपुरी - 11 के.व्ही.सिटी फीडर तथा 33 के.व्ही. फतेहरपुर फीडर पर प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य एवं आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 30 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.सिटी फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 से 11 बजे तक नरेन्द्र नगर, छत्री के पास, माधव चैक, ठंडी सड़क एवं आसपास आदि क्षेत्र, 33 के.व्ही. फतेहरपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तक श्रीराम कालोनी, पोहरी चैराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एसपी कोठी के पीछे, लालमाटी, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कालोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags