ग्राम पंचायतों में लगे वैक्सीनेशन कैम्प
0
Sunday, May 30, 2021
शिवपुरी - कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत कार्या एवं दीगोदी में भ्रमण कर इनमें चल रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
सीईओ गुर्जर ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए टीका लगवाना बहुत आवश्यक है सभी को यह समझाईस दी। पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा को ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने के निर्देश भी दिए । साथ में पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री, सचिव,रोजगार सहायक सहित समस्त अमला मौजूद रहा।
Tags