शिवपुरी। शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से होम आइसोलेशन वाले मरीजों को योगाभ्यास कराया जा रहा है जो उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। अभी तक 2508 मरीजों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योग का अभ्यास कराया गया है। इसमें मरीज़ों द्वारा भी आगे बढ़कर भाग लिया जा रहा है। कई मरीज अभी तक होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।