शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंग ने अपील की है कहा सभी नागरिक एक सप्ताह कोरोना कर्फ्यू का सही ढंग से पालन करें, जिससे हम 31 मई तक जिले को कोरोना मुक्त जिला बना सकें। आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रशासन, पुलिस और चिकित्सकों की टीम लगातार काम कर रही है। इस दौरान कई अधिकारी- कर्मचारी संक्रमित भी हुए हैं और कई लोगों की जान गई है। उनके बलिदान को जाया ना जाने दें। इसलिए पूरा सहयोग करें और कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। साथ ही सावधानी बरतें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।