पोहरी। पोहरी नगर में भाजपा से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की लापता होने की एक युवक ने शोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कहा कि चुनाव के समय तो देखे लेकिन इस दुःख के समय लापता है
सांसद महोदय
कहा किसी को देखे तो बताए
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में पोहरी विधानसभा आती है जहाँ से मोदी लहर में जीतकर आए विवेक नारायण शेजवलकर सांसद है और क्षेत्र में इस महामारी में वो कही भी दिखाई नही दिए।