नईदिल्ली। साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में पत्नी से अनबन के बाद मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। शनिवार को उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। शुरू में कोरोना महामारी के चलते बढ़े काम और हर रोज सामने हो रही मौत से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी, हालांकि पुलिस ने ऐसी कोई भी बात सामने न आने का दावा किया है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है।