दमोह उपचुनाव: मतगणना हुई शुरू, पहले रूझान में कौन आगे कौन पीछे आंकड़े देखें
0HITESH JAINSunday, May 02, 2021
भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 55 दमोह की मतगणना रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। मतगणना के लिए 26 राउंड में होगी। यहां दमोह में दो महिलाओं समेत 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां बीजेपी की तरफ से राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस की तरफ से अजय टंडन चुनाव मैदान में हैं।
पोस्टल बैलेट की काउंटिंग, फिर शुरू होगी ईवीएम की गणना।
9 बजे ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई।
सुबह 9:30 बजे उपचुनाव का पहला रुझान आया। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 1633 वोटोें से आगे चल रहे हैं। भाजपा को 2069 मिले, वहीं कांग्रेस के 3702 वोट मिले हैं।