दिल्ली- देश की सबसे ज्यादा निगाह वर्तमान में पश्चिम बंगाल पर है यहां पर TMC व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर बोली जा रही थी लेकिन शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी को बहमुत मिल गया है 292 सीटों वाली इस विधानसभा में 148 सीटों की बहुमत की आवश्कयता है और वो TMC को मिल गया है वही भाजपा भी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है
