शिवपुरी। लुकवासा में मंडी के पास फोरलेन हाइवे किनारे ढाबा खोलकर भीड़ लगाने पर संचालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है। बताया जा रहा हैे कि घटना के समय मजदूरो से भर एक बस खडी थी,और ढाबा संचालक सभी मजदूरो को खााना खिला रहा था। कोई भी गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार संदीप (22) पुत्र मगनसिंह भदौरिया निवासी मंडी के पास लुकवासा का राजपूताना ढाबा है। शनिवार को कलेक्टर और एसडीएम भ्रमण पर निकले। हाइवे किनारे ढाबा खुला मिला और ग्राहकों की भीड़ लगी दिखाई। पुलिस ने पंचायत सचिव विष्णु रघुवंशी निवासी जूर की रिपोर्ट पर संदीप भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
