विज्ञानियों ने बनाई नई किट, एक मिनट में खून से कोरोना की जांच का दावा, नाम रखा यूमार्स





भोपाल। अब खून की जांच से भी कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा। भारतीय विज्ञानियों ने खून से कोरोना की जांच के लिए एक किट तैयार की है, जिससे सिर्फ एक मिनट में कोरोना संक्रमण और इसके स्तर का पता लगाया जा सकेगा। इस किट के प्रयोग के नतीजे अब तक अच्छे आए हैं। विज्ञानियों के मुताबिक ट्रायल पूरा होने के बाद इस किट के उत्पादन की जिम्मेदारी किसी शासकीय संस्थान को ही सौंपी जा सकती है।



भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के विज्ञानियों ने मिलकर यह किट तैयार की है। यह रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर काम करेगी।



विज्ञानियों ने किट का नाम यूनिवर्सल मल्टीपल एंगल रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (यूमार्स) रखा है। गौरतलब है कि अब तक गले और नाक से स्वाब का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की जाती थी। गले से लिए जाने वाले सैंपल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लगता है। वहीं नाक सै सैंपल लेकर होने वाले एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट तुरंत आ जाती है, लेकिन इसमें रिपोर्ट तभी पॉजीटिव आती है, जब संक्रमण ज्यादा हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.