भिंड। देहात थाना क्षेत्र के हाजी नगर में दो मंजिला घर की किचन में रखे सिलिंडर के रेग्यूलेटर में अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान घर के लोग घबरा गए।
आग बुझाने की कोशिशों के बीच पुलिस को मदद के लिए फोन किया। देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने थाने से आरक्षक सुभाष तोमर और दीपक जादौन को भेजा। दोनों आरक्षकों ने अपनी जान पर खेलकर सिलिंडर में लगी आग पर काबू कर घर के रहने वाले लोगों के जीवन को सुरक्षित किया।
गुरुवार देर शाम देहात थाने के हाजी नगर में रहने वाले शाकिर खान के घर में दूसरी मंजिल पर किचन में खाना बनाया जा रहा था। अचानक से रेग्यूलेटर में आग लग गई। सिलिंडर में आग लगने से घर के लोग घबरा गए। शाकिर खान ने किसी तरह से मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।
सिलिंडर में आग की सूचना मिलने पर देहात प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने थाने से आरक्षक सुभाष तोमर, दीपक जादौन को हाजी नगर रवाना किया। दोनों आरक्षक थाने से निकलकर पलक झपकते हाजी नगर में गली नंबर एक स्थित शाकिर खान के घर पहुंच गए। घर के लोग बुरी तरह से घबराए हुए थे।
दोनों आरक्षकों ने सिलिंडर से निकल रही आग की पलटों पर गीला कपड़ा डालकर काबू किया। सिलिंडर को दूसरी मंजिल से लाकर घर के बाहर फेंक दिया। इस तरह से दोनों आरक्षकों ने अपनी जान पर खेलकर पूरे परिवार को बचाया।
