कांग्रेसी नेता ने फोटो शेयर कर लिखा- यह चित्र ही काफी है, फिर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में चला ट्विटर पर वॉर

भोपाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि दिन के मौके पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में ट्विटर वॉर चला। शुरुआत पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की और उसका जवाब कैलाश विजयवर्गीय ने दिया।


पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पं. नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेकिन इस बहाने वो पीएम मोदी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के बीच अंतर बता गए। 


दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में दो फोटो शेयर कीं। पहली फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में पीएम मोदी योग गुरु रामदेव के साथ हैं। दिग्विजय सिंह ने इन फोटो के साथ लिखा मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह चित्र ही काफी है।


दिग्विजय सिंह का ट्वीट आया तो बीजेपी ने भी जवाब देने में देर नहीं की। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नेहरु की पुण्यतिथि पर नेहरु और मोदी की तुलना की है। दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। अंतर कार्यशैली का है। नेहरु जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर समस्या का समाधान किया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.