शिवपुरी। 11 केव्ही जवाहर कालोनी, इमामबाड़ा, हाउसिंग बोर्ड तथा 33 केव्ही जसराजपुर फीडर पर प्री मानसून मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 28 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 केव्ही जवाहर कालोनी, इमामबाड़ा फीडर के बंद रहने से प्रात: 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक जाधव सागर रोड़, स्टेडियम के रोड़, हवाई पट्टी महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पीएसक्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतोले की कोठी, इममाबाड़ा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 केव्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से प्रात: 7 से 11 बजे तक ठकुरपुरा, संतुष्टि, तात्याटोपे तथा 33 केव्ही जसराजपुर फीडर के बंद रहने से प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक 33/11 केव्ही उपकेन्द्र जसराजपुर सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
