दिल्ली- बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है और पहली बार अपनी सरकार बनाने में नाकाम रही वही TMC ने 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ आगे है वही बड़ी खबर नन्दीग्राम से मिल रही है जहाँ पर ममता बनर्जी अब आगे है अब देखना होगा कि नन्दी ग्राम के शाम तक के परिमाण किसके पक्ष में रहेंगे
