दो महिलाओं की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों ने परिजनों को लाठी डंडों से पीटा





ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा अस्पताल में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दो महिलाओं की मौत हो गयी। मृतक के परिवारवालों को डॉक्टरों ने अस्पताल में दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया तो पुलिस से भी उनकी तीखी बहस हुई। इसके बाद डॉक्टरों ने मारपीट के बाद अपनी ही सुरक्षा की मांग भी कर डाली। पीटने वाले लोगों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने मौत के बाद डेथ सर्टिफिकेट की मांग की थी। डॉक्टरों की मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।



खबरें यहाँ भी पढ़िए 

अक्टूबर-नवंबर तक तीसरी लहर के आसार, कोरोना महामारी से निपटने की हो रही मजबूत तैयारी


जयारोग्य समूह का कमलाराजा हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर में फीमेल वार्ड है। उसमें भर्ती एक महिला मरीज की शनिवार शाम मौत हो गई। मौत होने पर परिवार वाले नाराज हुए। आरोप था कि डॉक्टर ने ऑक्सिजन ठीक तरह से और समय पर नहीं लगाई। इस पर मौजूद डॉक्टर बहस करने लगे।


खबरें यहाँ भी पढ़िए

हॉस्पिटल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव, पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद 


परिजन कुछ ज्यादा गुस्सा हुए, तो डॉक्टरों ने पुलिस बुला ली। कंपू थाना से एसआई महेंद्र कुमार पहुंचे। इसी समय पास के ही रूम में एक गुप्ता परिवार की रजनी नाम की महिला भर्ती थी। महिला की हालत नाजुक थी। इस बीच रजनी गुप्ता की भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने तुरंत शव ले जाने के लिए कहा। गुप्ता परिवार ने डेथ सर्टिफिकेट मांग लिया। वहां मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि डीन ने उनको कोई भी कागज देने से मना किया है। इस पर बहस होने लगी। डॉक्टर गुस्से में आ गए।


खबरें यहाँ भी पढ़िए


देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने फोन कर साथियों को बुला लिया। वहां कई जूनियर डॉक्टर हाथों में डंडे लेकर पहुंच गए। मृतक महिला के भाई, बहन और अन्य परिजन को डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं, अस्पताल में डॉक्टर हंगामा करते हुए नजर आए और परिजन को पीटते रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.