युवा देश की रीढ़, मिलकर हराएंगे कोरोना को: राठखेड़ा

वैक्सीनेशन कैम्प में मंत्री राठखेड़ा ने कहा पीएम व सीएम  के प्रयासों से युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत सराहनीय
सांसद सिंधिया का भी माना आभार
शिवपुरी- किसी भी देश की रीढ़ वहां के युवा होते हैं और युवा शक्ति के बिना देश की सुदृढ़ता की कल्पना नहीं की जा सकती। कोरोनाकाल में युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा और सकारात्मक संदेश आमजन के बीच जाएगा। देश के प्रधानमंत्री जी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी युवाओं को लेकर संवेदनशील हैं और 18 वर्ष से ऊपर के वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत उनकी इस मंशा को उजागर करती है, यह बात राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने शनिवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा पीएस होटल में आयोजित 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन कैंप में कही। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक जसमंत जाटव, महेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के जिला टीकारण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिस्टर अलका श्रीवास्तव और पूनम अटेरिया को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि वैक्सीन हमारा एकमात्र रक्षा कवच तो है ही साथ ही मास्क आवश्यक रूप से लगाएं और दो गज की दूरी बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वैक्सीन कैम्प की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन हरवीर रघुवंशी, पवन जैन और विजय शर्मा द्वारा बखूबी निभाई जा रही है। वैक्सीन कार्यक्रम में मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त ओझा, जनपद के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, नगर परिषद कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, हरिओम राठौर, कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा, प्रभात मिश्रा, संजय सांखला, योगेंद यादव, इस्माइल खान, विवेक अग्रवाल, आकाश शर्मा, चंदू श्रीवास्तव, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.