भाजपा नेत्री सलोनी सिंह ने भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


पोहरी: कोरोना काल में जहाँ एक ओर सरकार युध्द स्तर पर व्यवस्थाओं में लगी है वहीं दूसरी तरफ समाजसेवियों द्वारा भी लगातार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं । आज वरिष्ठ भाजपा नेत्री और समाजसेवी डॉ. सलोनी सिंह धाकड़  ने तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पोहरी की जनता के लिए भेंट किए हैं, ये तीनों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को भेंट स्वरूप दिए हैं । डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ के पूज्य पिताजी करन सिंह किरार मैनेजिंग डायरेक्टर करन डेवलपर सर्विस ने सहयोग दिया है , उन्होंने कहा कि इस महामारी में लोगो को जो ऑक्सीजन की समस्या बनी हुई है उसमें कुछ राहत प्राप्त हो सके इसके लिए हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हमारे बैराड़ ,पोहरी,औऱ सतनवाड़ा के लोगो के लिए एक - एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया है ।
आपको बता दें कि भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ हमेशा ही पोहरी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखती रहीं हैं, कोरोना काल से पूर्व वे लगातार विधानसभा में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाकर उनको निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाईयां भी उपलब्ध कराती रहीं है और वे इस समय भी सोशल मीडिया पर मदद माँग रहे लोगों की सहायता कर रहीं हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र वे हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ अच्छे बुरे समय में साथ खड़ी दिखाई देती हैं । आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते समय बैराड़ अस्पताल में इस मौके पर डॉ. नरेंद्र वर्मा जी,सरिता काकोडिया जी,संजीव सिंह जी,नोसिन खान  जी , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष बंसल आदि  उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.