एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को निगल गई कोरोना की दूसरी लहर / SHIVPURI NEWS

 





शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकडे पहले के मुकाबले जरूर कम हो गए हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम मे शहर के महल कॉलोनी मे निवास करने वाले जैन परिवार की तीन पीढियॉं कोरोना के कहर का सिकार हो गईं।




सिर्फ 20 दिनों के अंदर दादा, पिता और पुत्र की मौत ने हँसते खेलते परिवार को उजाड दिया। दादा की मौत के 7 दिन बाद ही पिता का कोरोना से निधन हो गया और पिता की तेरहवी से पूर्व ही बेटे का भी कोरोना की चपेट मे आने से निधन हो गया। शहर की महल कॉलोनी के निवासी 84 वर्षीय जगन्नाथ प्रसाद जैन परिवार में सबसे पहले बीमार हुए और 25 अप्रैल को निजि अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 




कोरोना टेस्ट नही होने के कारण वह पॉजिटिव नही कहे गए लेकिन परिवार के सदस्यों ने बताया लक्षण सभी कोरोना से मिलते-जुलते ही थे। दादा की मौत से परिवार शोक में था तभी पिता शिखर चंद जैन उम्र 63 वर्ष के कोरोना संक्रमित होने की खबर लगी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 1 मई की रात शिखरचंद इस दुनिया से अलविदा कह गए।




पिता की मौत के बाद पुत्र योगेश जैन कोरोना संक्रमित होने के बाद ग्वालियर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे और पिता की तेरहवी से पूर्व ही इलाज के दौरान योगेश भी कोरोना से जंग हार गए। इस प्रकार एक-एक कर एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को कोरोना निगल गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.