राज्यमंत्री ने किया आइसुलेशन वार्ड का शुभारंभ, विधानसभा के इन क्षेत्रों में जल्द बनेंगे आइसोलेशन बार्ड

 






पोहरी। पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के लिए अलग से नया आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री सुरेश रांठखेडा ने किया।



राज्यमंत्री रांठखेडा ने बताया कि पोहरी विधानसभा का आज पहला आइसोलेशन बार्ड का शुभारंभ किया है मेरी विधानसभा में आने बाले बैराड़, छर्च, सतनवाड़ा, मगरौनी, एवं नरवर में भी जल्द आइसोलेशन बार्ड का शुभारंभ होगा।



डॉ सुनील गुप्ता ने राज्यमंत्री सुरेश रांठखेडा को धन्यवाद दिया है। अस्पताल में कोविड-19 के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है एवं ऑक्सीजन से लेकर सभी व्यबस्था पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयास से मिला है। 



राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साथ एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीपीओ निरंजन सिंह राजपूत, टीआई छारी, युवा नेता जीतू राठखेड़ा, डॉक्टर सुनील गुप्ता सहित समस्थ स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.