वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया के पावन दान* *दिवस पर्व*को दिगंबर जैन सुप्रभात समूह*

*रामगंजमंडी ने गोशाला मे गोमाता को गॉग्रास खल व पक्षियों को दाना देकर मनाया
रामगंजमंडी-14 मई दान दिवस*अक्षय तृतीया को श्री दिगम्बर जैन सुप्रभात समूह मे दान दिवस के रूप मनाया इस मुहिम के तहत कोषाध्यक्ष संजय जी हरसोरा व सचिव सुरेंद्र टोंग्या की अगुवाई मे सभी सदस्यों द्वारा गोमाता को भरपूर गो ग्रास*(हरा चारा ) व खल खिलाया। पक्षियों को दाना भी   खिलाया।
  जीवदया और पर्यावरण के क्षेत्र मे यह संगठन नेक कार्य कर रहा है ऐसे कोरोना काल के समय इन सदस्यों की  सेवा सराहनीय पहल के रूप में देखी जा रही है।जब सदस्यों से हमने जाना तो उन्होंने कहा यह कार्य करके मन को एक ऊर्जा मिलती है। और मन आनंदित होता है। इस मुहिम में सभी समूह सदस्यों का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से भरपूर सहयोग तो होता ही है साथ ही सकल दिगंबर जैन समाज व नगर के भामाशाहो का अभूतपूर्व सहयोग मिलता है।
   अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.