ग्वालियर। कोरोना काल में अस्पताल के अंदर कोविड मरीजों के गहने चोरी होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मुरार जिला अस्पताल में दो महिला के गले से जेवर चोरी करते हुए परिजनों ने 2 वार्ड बॉय को रंगेहाथों पकड़ा था। ग्वालियर के ही एक अस्पताल से नया मामला सामने आया है, जिसमें महिला मरीज की मौत के बाद सोने और डायमंड के गहने चोरी हो गए हैं। घटना उपभोक्ता फोरम कोर्ट के जज के साथ हुई है।
दरअसल, ग्वालियर शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित टाउनशिप में रहने वाले अरुण सिंह तोमर उपभोक्ता फोरम में जज हैं। 19 अप्रैल को उनकी पत्नी सरला तोमर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालत बिगड़ने पर पत्नी को बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती करते समय सरला तोमर दोनों हाथ में सोने की अंगूठी, एक अंगूठी में डायमंड लगा था। इसके अलावा कान में टॉप्स, पैरों में पायल, बिछिया व नाक में लोंग पहने थीं।
