भोपाल। चिरायु अस्पताल ने कोविड मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया। अस्पताल में भर्ती मरीज का बेटा अस्पताल के मैनेजर से आयुष्मान कार्ड से मरीज का इलाज करने की बात कह रहा है। इसमें अस्पताल का मैनेजर गौरव बजाज जवाब दे रहा है कि अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका के अनुसार उन्होंने तय किया है कि आयुष्मान कार्ड कोविड मरीजों के इलाज के लिए मान्य नहीं होगा।
हम आयुष्मान कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही, पीड़ित के कारण पूछने पर मैनेजर कहता है कि हम इसका जवाब आपको देने के लिए बाध्य नहीं है। वीडियो बंद करो और बाहर जाओ। बाद में गार्ड से बाहर फेंकने के लिए कहता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चिरायु अस्प्ताल प्रबंधन को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है।
यह वीडियो शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच का है। इसे अस्पताल में भर्ती मरीज 63 वर्षीय रुक्मिणी बलवानी के बेटे योगेश बलवानी ने बनाया है। वीडियो में जब योगेश मैनेजर गौरव से पूछते है कि सरकार की तरह से आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज देने वाली वाली सूची में चिरायु अस्पताल का नाम है तो मैनेजर गौरव उनको सुनने से इनकार करते हुए गार्ड से कहता है कि बाहर फेंको इसको।
