पोहरी-पोहरी नगर में कुछ दिनों से पोहरी नगर के किले अंदर खेल एव आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की दहशत लोगो मे बनी हुई है तेंदुए का यहाँ जोड़ा एव दो शावक के साथ पोहरी एव आस पास के जंगल मे घूम रहे बहुत से जानवरो को अभी तक निशाना बना चुके है इस बारे में वन विभाग को भी सूचना दी जा चुकी है पोहरी किले के अंदर का जंगल से लगे खेल मैदान पर यहां जोड़ा लोगो को दिखाई दिया है जिसके चलते लोगो मे अब दहशत बनी हुई है क्योंकि किले अंदर भी तेंदुए का यहाँ जोड़ा जानवरो को निशाना बना चुका है
