मगरौनी में वॉलंटियर और प्रशासन मिलकर जनता कर्फ्यू को बना रहे हैं सफल
0
Friday, May 14, 2021
शिवपुरी, जिले के करैरा ब्लॉक के नगर मगरौनी में कोविड-19 से बचाव के जो प्रयास प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं उसमें जनअभियान परिषद के वालंटियर भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। नगर मगरौनी में अप्रैल माह के अंत में कोरोना मरीज निकलने के कारण 4 वार्ड रेड जोन में थे। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमओ नगर परिषद श्री संतोष सैनी ने जनअभियान परिषद् के विकासखंड समन्वयक महेश सिंह परिहार से संपर्क किया। जनअभियान परिषद् और नगर परिषद ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ‘‘मैं भी कोरोना वॉलंटियर’’ के साथ प्रत्येक कंटेंनमेंट जोन में दो-दो वॉलंटियर की डयूटी लगाई गई।
समाज प्रबोधन तथा कोरोना वॉलिंटियर कुशल प्रबंधन के कारण आज वार्ड रेड जोन से बाहर हो गए हैं और सारे भागों में सुबह से ही वॉलिंटियर्स तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क लगाने हेतु रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। नगर में आने वाले मुख्य मार्गों को बंद करके बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। वैक्सीनेशन हेतु वालंटियर के द्वारा अपने-अपने वार्ड में जागरूकता का कार्य भी सुचारू रूप से संपन्न किया जा रहा है। जिस परिवार की जो आवश्यकता है वह उनके घरों पर ही पहुंचाई जा रही है। मगरौनी चैकी प्रभारी श्री मुकेश दुबोलिया के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी वांछित रूप से प्राप्त हो रहा है तथा समस्त पुलिस स्टाफ तथा वालंटियर एक-दूसरे के समन्वय के साथ पूर्ण सेवा भाव से कार्य में लगे हुए हैं। नगर की जो स्थिति पूर्व में थी वह आज धीरे-धीरे सामान्य होने की कगार पर है निश्चित तौर से हम सभी के सहयोग से इस जंग को अवश्य जीतेंगे।
मगरौनी नगर में जनता कर्फ्यू सफल बनाने में नगर के सक्रिय सेवाभावी कोरोना वॉलंटियर सर्वश्री संजय गौतम, संतोष दुबे, लोकेंद्र कुशवाह, भावना मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, यश रावत, रितिक प्रताप सिंह जादौन सहित अनेक वॉलंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका जारी हैं।
Tags
