पिछोर। कोरोना महामारी के चलते किल कोरोना - 3 में लगे हुए कर्मचाईयों से चर्चा की एवं दबाई बांटने सहित कई प्रमुख निर्देश दिए एवं बढ़ते हुए कोरोना को कैसे थामे उसके संबंध में भी दिशानिर्देश दिए , अक्षय तृतीय के अवसर पर होने वाली शादी की सूचना मिलने पर पिछोर क्षेत्र में होने वाली शादियां रुकवाई एवं उनको कलेक्टर शिवपुरी द्वारा शादी का आयोजन किये जाने पर निर्धारित अर्थदंड 10 से 20 हजार रुपए एवं अन्य प्रावधान के बारे में समझाया।
एसडीएम राजन बी नाडिया क्षेत्र में लगातार दौरे के साथ साथ दिन भर में 4 से 5 ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। जिसमे अधिकारी वर्ग से लेकर कर्मचारी वर्ग शामिल रहे, अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को एसडीएम राजन बी नाडिया कोरोना जैसे माहौल में ठीक तरह से समझाईस देकर कार्य करने व कोरोना पर हराने के लिए समस्थ अधिकारियों के मन में लगातार उत्साह भरे हुए है।
आपको बता दे कि पिछले 12 दिनों में एसडीएम पिछोर का चार्ज मिलने के बाद से ही पिछोर में कोरोना के केस कम होते होते लगभग 60% मरीज कम होते दिखाई दिए है और प्रगति होते जा रही है।

