पोहरी- पोहरी पत्रकार गजेंद्र धाकड़ घटाई की नानी का विगत दिवस बीमारी के चलते ग्राम घटाई में घर पर निधन हो गया।
सिरदार धाकड की पूज्य सासू मां व गजेन्द्र वर्मा पत्रकार की पूज्य नानीजी स्व. श्रीमति जियो बाई धाकड पत्नि स्व. श्री प्रभु धाकड निवासी घटाई का दुःखद निधन रविवार दिनांक 02 मई को गया है जिनकी उठावनी आज दिनांक 04 मई को ग्राम घटाई में रखी गई है।ग्राम घटाई में उठावनी कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन के तहत होगी
पत्रकार गजेंद्र धाकड़ की नानी की निधन पर राजनेता,समाजसेवी एव पत्रकरो शंकर लाल गुप्ता, अरविंद तोमर, संजीव भदौरिया, इस्तयक खान, प्रदीप भैया जी, भैया काजी, संतोष शर्मा, योगेन्द्र जैन, रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, देवी सिंह, हितेश जैन, राहुल जैन सहित समस्त पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है