करैरा। अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता ने करेरा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर वासियों को किराना के लिए होम डिलीवरी के लिए किराना व्यवसाईयो की सूची व मोबाइल नंबर जारी किए हैं। प्रत्येक उपभोक्ता जरूरत के मान से किराना व्यवसाईयों से संपर्क कर अपने घर पर ही सामग्री मंगवा सकते है। एसडीएम श्री गुप्ता ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू का शत-प्रतिशत पालन कर घर पर ही रहे व जरूरत का सामान फोन से होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ ले। किराना व्यवसाई ओं की सूची इस प्रकार है।
01..ओम श्री किराना काली माता मंदिर के सामने श्री पंकज जैन 94 254 89 966,
02..मां पीतांबरा किराना काली माता मंदिर के सामने कमलेश कोठारी 99 262 33132,
03.. दयाराम भोगी राम किराना कच्ची गली गणेश चौक भोगीलाल बिलैया 7024 8989 98,
04..कुचिया किराना स्टोर कच्ची गली गणेश चौक संतोष कुचिया 99 266 61 429,
05..देवेंद्र कनकने कच्ची गली गणेश चौक करेरा 925763031,
06.. विकास एजेंसी कच्ची गली गणेश चौक विजय 94 254 90004,
07..अरविंद बेडर बीज भंडार रोड 94 254 29501,
08..विनोद कनकने डाक बंगला के सामने 8517 9312,
09..मंगल किराना स्टोर गल्ला मंडी के सामने राकेश कुमार साहू 94 253 610 33,
10..सोनी किराना गल्ला मंडी के सामने 980 6219 352,
11.. विकास किराना काली माता मंदिर के सामने विकास गुप्ता 99207 65 250,
12..नीरज किराना स्टोर फिल्टर रोड करेरा नीरज गुप्ता 9770 0032,
13..साकेत किराना स्टोर साईं तकिया के पास 99 26262 883,
14..रिंकू किराना स्टोर पुरानी तहसील के पास रिंकू जैन 99084 80230,
15..सुरेश किराना स्टोर पुरानी तहसील के पास सुरेश साहू 81095 31940 है।