डांस करते-करते सबको फैला गया कोरोना, पूरा गांव किया सील





भोपाल। टीकमगढ़ जिला से है यहां 24 साल का अरुण मिश्रा बारात में शामिल हुआ, खाना परोसा और जमकर डांस किया। ये सब करते-करते वो पूरे गांव को कोरोना संक्रमित कर गया। अब प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। 



मामला पृथ्वीपुर ब्लॉक के लुहरवा गांव का है। जैसे ही अरुण के कोरोना संक्रमित होने की खबर पहुंची, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन अब गांव के लोगों की स्क्रीनिंग और सेंपलिंग करा रहा है। गांव के 40 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।


आपको बता दें कि  27 अप्रैल को अरुण मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।लेकिन, वह क्वारंटीन नहीं हुआ। ओर न प्रशासन ने उसके घर किसी तरह का कोई नोटिस लगाया। इसके बाद ये लड़का गांव में 29 अप्रैल को एक विवाह समारोह में शामिल हुआ और सभी रस्मों में बारातियों के साथ रहा। दूल्हा दुल्हन के साथ फोटोशूट भी कराया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.