कोलारस से शिवपुरी जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा शुरू


कोलारस। कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, लगातार जारी कोरोना महामारी के बीच मरीजो के आवागमन के बीच एम्बुलेंस  के लिए भी मरीजो को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में मरीजो की व्यवस्था के लिए एक एम्बुलेंस  निःशुल्क मिली है।


कोलारस के मरीजो को  शिवपुरी ले  जाने के लिए  निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है, जो मरीजो को शिवपुरी अस्पताल तक निःशुल्क छोड़कर आएगी।इस एम्बुलेंस सेवा के लिए  हेल्प लाइन नंबर 78692 37777 पर सम्पर्क कर सकते है।यंहा हम आपको बता दें कि कोलारस के  समाजसेवीयो ने मिलकर कोलारस से शिवपुरी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का प्रयास किया है। यह एम्बुलेंस ऑक्सीजन से भी लेस होगी। 



कोलारस के युवा पत्रकार एवं समाजसेवी मोनू प्रधान के प्रयास से वैभव श्रीवास्तव, केशव शर्मा द्वारा अपनी एम्बुलेंस 30 मई तक के लिए निःशुल्क दी गई है, साथ ही एम्बुलेंस में आने जाने वाले डीजल एवं अन्य खर्चो के लिए राहुल जैन (एयरटेल) ने बीड़ा उठाया है, वहीं एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के लिए शिवपुरी जिले के कांग्रेस नेता अमित शिवहरे ने जिम्मेदारी ली है और 30 मई तक ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का वचन लिया है। एम्बुलेंस का शुभारंभ आज कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा किया गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.