पायलट के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाए सिंधिया, उपचुनाव में स्टार प्रचारक बन वोट मांगने गए थे सिंधिया




भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उनके दबदबे को लेकर हमेशा बहस छिड़ती रही है। हाल ही में राजस्थान में हुए तीन सीटों पर उपचुनाव में एक सीट पर सिंधिया ने भी दम लगाया था। भाजपा ने पायलट के गढ़ में सहाड़ा सीट पर सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाकर भेजा लेकिन वहां जादू चला नहीं।



कांग्रेस यह सीट जीत गई है। कहते सकते हैं कि सिंधिया पर कांग्रेस के उनके दोस्त सचिन पायलट भारी पड़े। इससे पहले नवंबर में MP में हुए उपचुनाव में राजस्थान से कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा शिवपुरी में सिंधिया के गढ़ में करैरा और पोहरी में प्रचार किया था। करैरा सीट कांग्रेस ने जीती थी।



राजस्थान में तीन विधानसभा सीट सहाड़ा, सुजानगढ़ व राजसमंद में उपचुनाव हुए। भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां से वर्ष 2018 में कांग्रेस के कैलाश त्रिवेदी जीते थे। पर हाल ही में उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। यहां उपचुनाव 17 अप्रैल को मतदान होना था। यहां कांग्रेस से प्रत्याशी गायत्री देवी और भाजपा से डॉ. रतनलाल जाट प्रत्याशी हैं। 




भाजपा ने सचिन के गढ़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाकर दांव खेला क्योंकि यहां काफी सिंधिया समर्थक कांग्रेसी थे। इनको सिंधिया अपनी ओर खींच सकते थे। सिंधिया ने सहाड़ा शहर और गंगापुर में सभाएं व रोड शो किया। पर उनका जादू सचिन के गढ़ में चल नहीं पाया। 

2 मई (रविवार) का उपचुनाव के नतीजे ने सब साफ कर दिया। कांग्रेस की उम्मीदवार गायत्री देवी दोपहर बाद 25वें राउंड के बाद 38 हजार वोट से जीत की ओर हैं।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.