बंगाल में भाजपा के तीन सांसद पीछे,ममता निकली आगे,

दिल्ली- बंगाल में जनता ने TMC को जनादेश आखिर दे दिया है कुछ समय बाद इसकी घोषणा हो जाएगी लेकिन इतनी सीटो की बढ़त के बाद अब जीत लगभग तय है
लगातार सात राउण्ड पिछडने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब नंदीग्राम में आगे निकल गई है। अपनी सियासत की शुरूआत नंदीग्राम आंदोलन से करनी वाली ममता दीदी ने लगातार दो बार पश्चिम बंगाल में शासन किया और जनता के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। सूबे की हाट सीट बनी नंदीग्राम में ममता का अपने ही पुराने साथी सुबेंदु अधिकारी जो भाजपा में चले गये उनसे मुकाबला था। सुबेंदु बार-बार कह रहे थे कि ममता नंदीग्राम हारेगी। शुरूआती सात राउंडों में लगा भी कुछ ऐसा ही ममता पीछे चल रही थी। अब खबर है कि वह आठवें राउण्ड के बाद 1500 वोटों से आगे निकल गई है। पूरे बंगाल में खेल हो रहा है। ममता की तृणमूल बड़ी जीत की ओर है। तीसरी बार बंगाल में टीएमसी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा यहां तीन अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। ममता की तृणमूल 208 सीटों पर बढ़त बनाये हुई है। बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी आगे चल रही हैं। वहीं भाजपा के तीन सिटिंग सांसद सहित कई दलबदलू अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं।

BJP के तीनों सांसद चल रहे हैं पीछे, कई दलबदलू भी हार रहे

1. नंदीग्राम से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पीछे चल रहे हैं। हालांकि यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसके पहले शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे।

2. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से पीछे चल रही हैं। वह टीएमसी उम्मीदवार से करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

3. राज्यसभा सांसद रहे स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से पीछे चल रहे हैं। वे टीएमसी उम्मीदवार से करीब 7 हजार वोटों से पीछे हैं।

4. भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज सीट से पीछे चल रहे हैं। यहां टीएमसी के अरूप विश्वास करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.