ग्वालियर-कोरोना महामारी में गरीब एव मध्यम वर्ग कमर तोड़ के रह दी है
दुकानों सहित अन्य कार्य बन्द होने के चलते आय का स्त्रोत बन्द है जनता की इस पीड़ा को ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहः चौहान को पत्र लिखकर गरीब एव मध्यम वर्ग या अन्य वर्ग जिसकी वेतन एव अन्य आय नही है उन सभी वर्ग का तीन माह का बिजली का बिल माफ किए जाएं निवेदन करते हुए मुख्यमंत्री से ज्यादा निर्णय सीघ्र लिया जाए
